बड़ा बंध, दुमका: छठ पूजा की तैयारी पर उठे सवाल — सफाई में लापरवाही और सुरक्षा पर खतरा
दुमका (DUMKA): इस साल बड़ा बंध छठ पूजा स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन स्थानीय लोगों और छठ पूजा समिति के सदस्यों ने नगर परिषद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राम मंडल, सचिव – बड़ा बंध छठ पूजा समिति ने बताया कि “पिछले साल समिति द्वारा लगभग ₹1,04,000 का काम कराया गया था, लेकिन…